Email: info@ambayeyehospital.com Call: +91-0161-4609810 Time: OPD (8:30 AM - 2:00 PM) (5:00 PM - 6:30 PM)
अब सिर्फ 1 मिनट में उतरेगा 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चश्मां!
अम्बे आई केयर एवं लेसिक सेंटर, लुधियाना की प्रसिद्ध डॉ. सिम्मी अग्रवाल का कहना है कि उनके अस्पताल अम्बे आई केयर में पुरे उत्तर भारत में पहली बार अलटीमा तकनीक की सुविधा उपलब्ध है, जिसका नाम “PRESBYOND” है। अब ” PRESBYOND” से 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग दूर एवं दूर- नज़दीक का चश्में उतरवा सकते हैं ऐसा कहना हैडॉ. सिम्मी अग्रवाल का । उन्होनें बताया है कि पहले सिर्फ़ दूर की नज़र के चश्में लेसिक लेज़र से उतारे जाते थे, परन्तु अब “PRESBYOND” से 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के चश्में उतारे जा सकते हैं। यह आधुनिक तकनीक बहुत ही सरल और सस्ती है। इस आधुनिक तकनीक से हज़ारों मरीज़ दूर नज़दीक के चश्मों से छुटकारा पा चुके हैं।
उन्होनें कहा कि अब युवा वर्ग को चश्मों से आने वाली दिक्कतों से निराश होने की ज़रूरत नहीं है, वह भी इस नयी तकनीक लेसिक लेज़र से अपना चश्मां 1 मिनट में उतरवा सकते हैं। जो युवा कोरनिया में दिक्कत होने के कारण या चश्मे का नंबर बहुत अधिक होने के कारण लेज़र नहीं करवा सकते, वह भी अपना चश्मां ICL -लेंज़ की अतिउत्तम तकनीक से उतरवा सकते हैं। विदेशों से पहुँचे बहुत से लोग इस तकनीक का लाभ उठा चुके हैं और वह बहुत ही संतुष्ट हैं।
उन्होनें बताया कि उनके अस्पताल में सफेद मोतिए का आपरेशन अतिउत्तम लेंज़ से होता है, जिसके साथ मरीज़ को दूर एवं नज़दीक के चश्में की जरूरत नहीं पड़ती और मरीज़ हमेशा के लिए चश्मों से छूटकारा पा सकते हैं। इस के अतिरिक्त काले मोतिए, परदे, पानी बहने का ईलाज भी बहुत वाजिब रेटों पर किया जाता है।
अम्बे आई केयर का मुख्य उद्देश्य मरीज़ों का आधुनिक एवं नामवर डाकटरों द्वारा इलाज करना है। अस्पताल की प्रबंधक कमेटी की तरफ से आँखों का चेकअप तथा सभी लेज़रों एवं आप्रेशनों पर विशेष छूट चल रही है, जिसका लाभ सभी उठा सकते है।