Email: info@ambayeyehospital.com Call: +91-0161-4609810 Time: OPD (8:30 AM - 2:00 PM) (5:00 PM - 6:30 PM)
डा. सिम्मी अग्रवाल ने सफेद मोतियाबिंद बारे किया जागरूक
लुधियाना, 25 सितम्बर ( मीन बी. एन. 259236 ) : अंबे आई केयर एवं लेसिक सेंटर की मुख्य प्रबंधक व आंखों के रोगों की माहिर डा. सिम्मी अग्रवाल ने एक जागरूकता सैमीनार में कहा कि नेत्रहीनता के कारणों में सफेद मोतियाबिंद सबसे आम है। इसमें आंखों का कुदरती पारदर्शी लैंस अपारदर्शी होना शुरू हो जाता है जिसे लैंस कलाऊडिंग भी कहते हैं । जब लैंस धुंधला हो जाता है, प्रकाश की किरणें में इसमें आसानी से नहीं गुजर सकती और दृष्टि धुंधली हो जाती है।
लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से आंखों में कई दिक्कतों के मामले सामने आ रहे हैं। प्रैस बियोंड नई तकनीक के माध्यम से मात्र 1 मिनट में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नजदीक व दूर नजदीक का चश्मा उतारा जा सकता है। अम्बे आई केयर में समस्त उत्तर भारत में पहली अल्टीमा तकनीक पर आधारित मशीनरी उपलब्ध करवाई गई है। आंखों के चैकअप, लेसिक, काले व चिट्टे मोतिए के आप्रेशन पर विशेष छूट दी जा रही है।