Email: info@ambayeyehospital.com Call: +91-0161-4609810 Time: OPD (8:30 AM - 2:00 PM) (5:00 PM - 6:30 PM)
अब मात्र 1 मिनट में उतरेगा 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का चश्मा !
डा सिम्मी अग्रवाल प्रमुख प्रबंधक अम्बे आई केयर एवं लेसिक सेन्टर, लुधियाना ने कहा कि जैसे हम शरीर के विभिन्न अंगों का ध्यान रखते हैं वैसे ही हमें आँखों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। आँखे कुदरत का दिया हुआ एक अमुल्य तोहफ़ा है, आँखे है तो जहान है। उन्होने कहा कि आयु बढ़ने से हमारी आँखे कमज़ोर हो जाती हैं। आम व्यक्ततियों का निकट बिन्दु दूर हो जाता है। हमें नज़दीक की वस्तुएं देखने में दिक्कत होती है। वस्तुओं को देखने के लिए हमें वस्तुओं को दूरी पर लेकर जाना पड़ता है। इस दोष को दूर दृष्टिता रोग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे ईलाज विधियों में खोजे हो रही है, वैसे-वैसे मनुष्य को सुख-सुविधाएं उप्लब्ध हो रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि अम्बे आई सेन्टर, गिल चौंक, लुधियाना में लोगों की आँखों की रोशनी को अच्छा रखने के लिए आधुनिक डाक्टरी तकनीकों से भरपुर ऊत्म दरजे की मशीनें उप्लब्ध हैं। उन्होनें कहा कि लुधियाना में पूरे भारत में पहली बार अलटीमा तकनीक उप्लब्ध है, जिसकी मदद से 40 साल से अधिक आयु के लोगों के दूर एवं नज़दीक के चश्में उतर सकते है। उन्होंने कहा कि पहले केवल दूर की नज़र के चश्में लेसिक तकनीक से हटाए जा सकते थे, परंतु अब एस मशीन के साथ 40 साल से के चश्में भी उतारे जा सकते हैं। यह ईलाज बहुत ही आसान एवं सस्ता है।
करोना वायरस के चलते जहाँ सभी कारोबार बंद पडे है, वहाँ विधालय बंद होने के कारण बच्चे घरों में ही मोबाइल फोन से पढाई कर रहें हैं। आनलाईन पढाई के कारण बच्चों की नज़र पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होनें बताया कि लोगों को अपील की जा रही है कि आंखों को बार बार हाथ लगाने से परहेज़ करना चाहिए और बच्चों को आनलाईन क्लासो के दौरान अपनी आंखों को बार-बार झपकाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अम्बे आई केयर में आँखों की बिमारियों के ईलाज के लिए मरीज़ों को विषेश छूट दी जा रही है।