Email: info@ambayeyehospital.com Call: +91-0161-4609810 Time: OPD (8:30 AM - 2:00 PM) (5:00 PM - 6:30 PM)
अंबे आई केयर में टोपोग्रा की गाइडेड चश्मा हटाने की तकनीक उपलब्ध
लुधियाना, 12 मार्च
गिल रोड स्थित अंबे आई केयर चश्म हटाने का प्राथमिक अस्पताल है। समस्त उत्तर भारत म सिर्फ अंबे आई केयर में बहुत ही सरल और आसान तरीके आंखों का इलाज जर्मन की उन्नत तकनीक टोपोग्राफी गाइडेड लेसिक द्वारा किया जा रहा है जो पहले की लेसिक सर्जरी तकनीकों की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी है।
टोपा गाइडेड लेसिक आपकी दृष्टि के साथ-साथ आंखों की पुतली की अन्य समस्याओं को भी ठीक करता है। यह
विश्व प्रसिद्ध चश्मा हटाने की प्रक्रिया है। प्रसिद्ध आई सर्जन डा. सिम्मी अग्रवाल ने बताया कि जर्मन की इस नई तकनीक से 40 साल से अधिक आयु के लोग दूर एवं दूर-नज़दीक के चश्मों से छुटकारा पा सकत हैं।